Mamata Banerjee should stop the drama over the RG Kar rape-murder case: Agnimitra Paul-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 8, 2025 6:37 am
Location
Advertisement

आरजी कर रेप-हत्या केस को लेकर नाटक बंद करें ममता बनर्जी : अग्निमित्रा पॉल

khaskhabar.com : बुधवार, 22 जनवरी 2025 10:32 PM (IST)
आरजी कर रेप-हत्या केस को लेकर नाटक बंद करें ममता बनर्जी : अग्निमित्रा पॉल
कोलकाता। आरजी कर बलात्कार-हत्या केस के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने इस फैसले को चुनौती दी है और दोषी के लिए "मृत्युदंड" की मांग की है। पश्चिम बंगाल सरकार के रुख पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल की प्रतिक्रिया सामने आई है।


अग्निमित्रा पॉल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "राज्य सरकार को कोई अधिकार नहीं है कि वह आरजी कर बलात्कार-हत्या केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाए। इस केस में सिर्फ पीड़िता के माता-पिता ही कोर्ट का रुख कर सकते हैं या फिर सीबीआई ही कोर्ट जा सकती है। इसके अलावा दोषी संजय रॉय केस को लेकर कोर्ट जा सकता है, लेकिन राज्य को अधिकार में नहीं है। ममता बनर्जी सिर्फ यही दिखाना चाहती हैं कि वह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितनी चिंतित है, उनको दोषी की फांसी चाहिए थी, लेकिन उम्रकैद की सजा सुनाई गई। मैं सिर्फ उनसे यही कहूंगी कि उन्हें नाटक बंद कर देना चाहिए।"

अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार और पुलिस ने ही सबूत को नष्ट किया है। अगर आज सीबीआई केस को मजबूती के साथ नहीं लड़ पा रही है, वह ममता सरकार के कारण ही हुआ है। 9 अगस्त को घटना घटी और 13 अगस्त तक सारे सबूत मिटा दिए गए। 14 घंटे के बाद एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने यह सब संजय रॉय को बचाने के लिए नहीं किया है बल्कि यह इस वजह से किया गया है, ताकि सच्चाई सामने न आ सके।"

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार अब नाटक कर रही है। बंगाल के लोग सब समझते हैं। हम लोग हालिया फैसले से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं, ।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के दोषी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय सोमवार को इस पर सुनवाई करेगा।

इससे पहले सियालदह कोर्ट की विशेष अदालत ने सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा था, "मुझे पूरा विश्वास है कि यह वास्तव में दुर्लभतम मामला है, जिसके लिए मृत्युदंड की आवश्यकता है। हम इस बहुत भयावह और संवेदनशील मामले में मृत्युदंड चाहते हैं।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement