Making farmers yearn for MSP and fertilizers and imposing fines is the achievement of the new government: Hooda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 2:31 am
Location
Advertisement

किसानों को एमएसपी व खाद के लिए तरसाना और जुर्माना लगाना ही नई सरकार की उपलब्धि : हुड्डा

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 7:07 PM (IST)
किसानों को एमएसपी व खाद के लिए तरसाना और जुर्माना लगाना ही नई सरकार की उपलब्धि : हुड्डा
चंडीगढ़। जिस तरह पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, उसी तरह नई बीजेपी सरकार की कुनीतियां शुरुआत में ही उजागर हो गई हैं। किसानों को एमएसपी व खाद के लिए तरसाना और पराली के नाम पर जुर्माना लगाना ही इस सरकार की उपलब्धि है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।


इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार दावा किया जा रहा है कि खाद की कमी नही है। लेकिन सच्चाई ये है कि जरूरत के मुकाबले अबतक किसानों को आधा खाद भी नही मिल पाया है। खाद की किल्लत के चलते थानों में डीएपी बांटा जा रहा है। बीजेपी सरकार की कुनीतियां किसानों के लिए जानलेनवा साबित हो रही है। खाद नहीं मिलने से परेशान एक किसान की मौत की खबर से पूरा हरियाणा आहत है। किसानों को कई-कई दिन, कई-कई घंटे कतारों में इतजार के बावजूद खाद नही मिल पा रही है। जबकि ब्लैक में धड़ल्ले से डीएपी बेचा जा रहा है।

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने बताया कि हाईकमान जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का फैसला करेगा। फिलहाल, महाराष्ट्र व झारखंड चुनावों की व्यस्ता के चलते इसपर फैसला नहीं हो पाया है। लेकिन इसपर जल्द फैसला ले लिया जाएगा। पार्टी द्वारा जल्द ही आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा भी तैयार की जाएगी और जल्द ही हलका स्तरीय कार्यक्रम करके कार्यकर्ताओं के साथ संवाद व मंथन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement