Advertisement
करोड़ों की लागत से बना अस्पताल बना शो पीस

प्रतापगढ़। राजस्थान सरकार के तीन साल पूरे होने पर आनन फानन में जिलास्तर पर नवनिर्मित मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई का उद्घाटन कर दिया गया है। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा ने इस अस्पताल का उद्घाटन किया। लेकिन स्टाॅफ के अभाव में करोड़ों की लागत से बने इस भवन और यहां लगाई मशीनों का समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है और ना ही जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल रहा है। एक तरफ जिला अस्पताल में रोजाना 25 से 30 डिलीवरी और तीन से चार एक्सीडेंट के साथ करीब 500 मरीजों का आउटडोर रहता हो। जिसमें मरीजों के भार को कम करने के लिए मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई का 16 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया हो और अब वो बेकार पड़ा हो। बताया जा रहा है कि इस मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई में 100 बैड की व्यवस्था है। लेकिन उद्घाटन के चक्कर में यहां सिर्फ बीस बैड लगाकर इतिश्री कर ली गई। दूसरी ओर जिला अस्पताल के भी हाल बदहाल ही बताए जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर अस्पताल की स्थिति पर।
[@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
