Major controversy: Hi-tech Chandigarh police forcibly shifted the body of IPS Puran Kumar to PGI, family expresses displeasure-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 8:37 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

बड़ा विवाद: IPS पूरण कुमार के शव को हाईटेक चंडीगढ़ पुलिस ने जबरन PGI किया शिफ्ट, परिवार ने जताई नाराजगी

khaskhabar.com: शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 10:29 PM (IST)
बड़ा विवाद: IPS पूरण कुमार के शव को हाईटेक चंडीगढ़ पुलिस ने जबरन PGI किया शिफ्ट, परिवार ने जताई नाराजगी
चंडीगढ़। आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार के निधन के पांच दिन बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। इस बीच, चंडीगढ़ पुलिस की कार्रवाई ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। परिवार की अनुमति और सहमति के बिना चंडीगढ़ पुलिस ने IPS पूरण कुमार के शव को सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी से निकालकर जबरन PGI में शिफ्ट कर दिया, जिस पर परिवार ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। आईपीएस अधिकारी की पत्नी, आईएएस अमनीत पी. कुमार और परिवार लगातार अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है। परिवार की मुख्य मांग है कि हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और एसपी रोहतक नरेंद्र बिजारनिया को तुरंत बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर में नामजद किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए। अमनीत पी. कुमार ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा और न ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। आज सुबह चंडीगढ़ के डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा और एसएसपी कंवरदीप कौर समेत कई आला अधिकारी परिवार को मनाने के लिए सेक्टर-24 स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुँचे, लेकिन परिवार ने पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं दी। इसके उलट, परिवार ने शव को जीएमएसएच (सेक्टर-16) से पीजीआई में शिफ्ट करने के पुलिस के मनमाने फैसले पर गहरा रोष व्यक्त किया।
पुलिस की तैयारी पर भी सवाल उठ रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-25 स्थित श्मशान घाट पर भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था, जिससे ऐसा लग रहा था कि अंतिम संस्कार आज शनिवार को ही होगा। परिवार की अनुमति के बिना अंतिम संस्कार की तैयारी करने पर चंडीगढ़ पुलिस के 'हाईटेक' रवैये और संवेदनहीनता पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement