Major accident due to grill breaking in Blue Sapphire Mall, Greater Noida West, 2 dead-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 1, 2024 10:24 pm
Location
Advertisement

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल टूटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 की मौत

khaskhabar.com : रविवार, 03 मार्च 2024 4:15 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल टूटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 की मौत
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ब्लू सफायर मॉल में दो लोग ग्रिल टूटने के कारण ऊंचाई से गिर गए। इस हादसे में दोनों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई।


इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि कुछ लोग मॉल में घूमने के लिए आए थे। वह ऊपर खड़े हुए थे और अचानक ग्रिल टूट गई। इस घटना में दोनों ऊंचाई से नीचे गिरे, उनकी मौत मौके पर ही हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित अस्पताल से थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि ब्लू सफायर मॉल पर छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।

मरने वालों में हरेंद्र भाटी (35 वर्ष) व शकील (35 वर्ष) शामिल हैं। दोनों के शवों का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मौके पर अधिकारी व पुलिस बल मौजूद हैं। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement