Main accused and two others arrested in murderous attack on news reporter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 4:20 pm
Location
Advertisement

न्यूज़ रिपोर्टर पर जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 23 जुलाई 2024 8:38 PM (IST)
न्यूज़ रिपोर्टर पर जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार
जैसलमेर। जैसलमेर मेडवा से उचपदरा अपने गांव जा रहे बाइक सवार न्यूज़ रिपोर्टर पर करीब ढाई महीने पहले जानलेवा हमला करने के मामले में जिला स्पेशल टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त भूपेंद्र सिंह पुत्र राजू सिंह (27) निवासी गिंगाला थाना खेड़ापा जिला जोधपुर एवं साथी देवी सिंह पुत्र जबर सिंह (26) निवासी जसवंतपुरा थाना सांकड़ा (जिला जैसलमेर) को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।


एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 12 मई की रात मेडवा से उचपदरा अपने गांव जा रहे बाइक सवार न्यूज़ रिपोर्टर हीराराम मेगवाल पर पर बोलेरो सवार चार व्यक्तियों ने लोहे के सरियों से हमला कर हरि सिंह चारण वाला मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। मामले में पूर्व में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी के आदेशानुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी व सीओ भवानीसिंह के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी भारमल व हैड कांस्टेबल भीमराव सिंह की विशेष टीम का गठन कर दिशा-निर्देश दिए गए।

निर्देशों की पालना में जैसलमेर, फलौदी, जोधपुर, बालोतरा व गुजरात में मुल्जिम की तलाश में लगातार पीछा कर आसूचना संकलित कर तकनीकी आधार पर घटना के मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सिंह व साथी देवीसिंह को दस्तयाब कर बाद पूछताछ बापर्दा गिरफतार किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी बोलेरो कैम्पर जब्त की गई है।

दोनों मुल्जिम जिला जैसलमेर के एक-एक हजार रूपये के ईनामी अपराधी हैं। मुल्जिम भूपेन्द्रसिंह के विरूद्ध अब तक 25 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज होकर न्यायालयों में विचाराधीन है तथा पुलिस थाना चामू जिला जोधपुर ग्रामीण में भी वांछित है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement