Maheshwari Organization celebrated Vibhushan Bahar Award Ceremony with enthusiasm-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 3:52 am
Location
Advertisement

माहेश्वरी संगठन ने हर्षोल्लास के साथ मनाई विभूषण बहार अवार्ड सेरेमनी

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मार्च 2023 5:37 PM (IST)
माहेश्वरी संगठन ने हर्षोल्लास के साथ मनाई विभूषण बहार अवार्ड सेरेमनी

- विशिष्ट सेवाओं के लिए महिला पदाधिकारियों का किया सम्मान

कोटा।
कोटा जिला द्वारा " विभूषण बहार " कार्यक्रम अवॉर्ड सेरेमनी और सत्र 2023 से 25 की नई टीम का पद स्थापना समारोह, होटल जलसा छावनी चौराहे पर धूम धाम से बनाया गया। अध्यक्ष विनीता लाहोटी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिमांचल उपाध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला व महिला संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी थी। साथ ही प्रमुख अतिथि पश्चिमांचल उपाध्यक्ष मधु बाहेती, पदस्थापना अधिकारी कुन्ती मूंदड़ा, पू.रा प्रदेश अध्यक्ष महेश अजमेरा, जिला अध्यक्ष सुरेश, मंजू भराडिया के विशिष्ट आतिथ्य में अवॉर्ड सेरेमनी की गई जिसमे उन बहनों को मोमेंटो और उपरने से सम्मानित किया गया जिन्होंने पूरे सत्र के दौरान अपनी विशेष कार्य योजना से सत्र को सफल बनाया। इस अवसर पर भामाशाह अवार्ड व सम्मान पत्र से उषा लखोटिया को नवाजा गया, वही एवरग्रीन एनर्जेटिक नार जैसे विशिष्ट अवॉर्ड और सम्मान पत्र से संगठन की वरिष्ठ मेंबर संतोष तोषनीवाल को नवाजा गया। सचिव भारती डागा ने बताया कि विशेष आतिथ्य पुष्पा सोमानी, निर्मला मारू, संतोष, वल्लभ, जाखेटिया, ओम गट्टानी आदि की सम्मनीय उपस्थिति रही। सदन भी संगठन की बहनों की पूर्ण उपस्थिति से भरा हुआ था। पू.रा.प्रदेश अ. कुन्ती जी मूंदड़ा ने नई कार्यकारणी को शपथ दिलवाई, नव अध्यक्ष भारती डागा, सचिव अरुणा मूंदड़ा, उपाध्यक्ष संगीता धूत, सह सचिव अर्चना शारदा, कोषाध्यक्ष शोभा लखोटिया, संगठन मंत्री एकता साँभरिया का पूरे सदन ने तालियों और ढोल के साथ स्वागत किया । अध्यक्ष भारती डागा ने सभी को अपने आने वाले कार्यकाल की योजना की संक्षिप्त जानकारी दी। निर्वतवान अध्यक्ष विनीता लाहोटी ने अध्यक्ष का बेच और साफा पहनाकर अध्यक्ष व सचिव को पद भार सोपा। सभी अतिथियों द्वारा नई टीम का साफा और उपरने से स्वागत कर बधाई प्रेषित की गई। हर्षोल्लास के साथ समारोह का समापन हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement