Maharashtra: Election Commission team checked Goa CM Pramod Sawants bag-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 3:14 am
Location
Advertisement

महाराष्ट्र : चुनाव आयोग की टीम ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का बैग किया चेक

khaskhabar.com : गुरुवार, 14 नवम्बर 2024 1:17 PM (IST)
महाराष्ट्र : चुनाव आयोग की टीम ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का बैग किया चेक
सतारा । चुनावी राज्य महाराष्ट्र में चुनाव आयोग द्वारा गुरुवार को सतारा में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के बैग की चेकिंग की गई।


महाराष्ट्र चुनाव को निष्पक्ष रूप से पूरा कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह सक्रिय है। आयोग की टीम बड़े नेताओं पर भी नजर बनाए हुए है। उनके सामानों की जांच भी की जा रही है। इसी सिलसिले में गुरुवार को सतारा में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के बैग की जांच की गई।

दरअसल, प्रमोद सावंत भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। वो पार्टी के पक्ष में चुनावी अभियान में भाग लेने के लिए गुरुवार को महाराष्ट्र आए। इस दौरान सतारा जिले के कराड एयरपोर्ट पर चुनाव आयोग की टीम ने उनके सामान की तलाशी ली।

बता दें कि इससे पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग की टीम ने तलाशी ली थी। आयोग ने दो बार उद्धव ठाकरे के सामान की तलाशी ली थी, जिस पर काफी राजनीतिक बवाल भी मचा था।

सोमवार को यवतमाल जिले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया गया था। इसके बाद से कई तरह की राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आनी शुरू हो गई थीं। अभी ये मामला थमा भी नहीं था कि मंगलवार को चुनाव आयोग की टीम ने एक बार फिर उनके हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई।

इस सबके बीच प्रदेश का विपक्षी महागठबंधन लगातार आरोप लगा रहा था कि चुनाव आयोग सिर्फ विपक्षी नेताओं के सामानों की चेकिंग कर रहा है।

महाराष्ट्र में मुकाबला सत्ताधारी महायुति और शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी एसपी- कांग्रेस के गठजोड़ से बनी महाअघाड़ी के बीच है। दोनों ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। इसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement