Mafia says spare my life, I will live by handcart: Chief Minister Yogi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 8, 2024 4:56 am
Location
Advertisement

माफिया कहता है जान बख्श दो, ठेला लगाकर जी लूंगा: मुख्यमंत्री योगी

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 6:37 PM (IST)
माफिया कहता है जान बख्श दो, ठेला लगाकर जी लूंगा: मुख्यमंत्री योगी
रायबरेली/ उन्नाव। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज माफिया कहता है जान बख्श दो ठेला लगाकर जीवन जी लूंगा। उन्होंने अपनी सरकार में प्रदेश की बेहतर हुई कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि भाजपा सरकार की एक ही युक्ति, प्रदेश को दिला दी माफिया से मुक्ति।


नगर निकाय चुनाव प्रचार के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा को वोट देने और प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने प्रदेश के सुरक्षित माहौल का जिक्र करते हुए अपराधी और माफिया पर करारा प्रहार किया।

सीएम योगी ने कहा कि छह साल पहले प्रदेश में अपराधी-माफिया तन कर चलते थे, उसके लिए सड़क खाली हो जाती थी। पुलिस उससे डरती थी। हमने धर्म चक्र को ऐसा घुमाया है कि अपराधी और माफिया गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांगते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। माफिया की जुर्रत नहीं है कि वह तनकर चल पाए। अब माफिया के लिए सड़क खाली नहीं होती है और वह खाली भी नहीं करवाता है। उसे डर है कि सड़क खाली हुई तो पता नहीं क्या हो जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उन्नाव के रामलीला मैदान में नगर पालिका परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्वेता मिश्रा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्नाव कलम व तलवार की धरती है। उन्नाव आत्मीयता का संदेश लेकर आता है। 2022 में विधानसभा चुनाव में आपने डबल इंजन की सरकार पर विश्वास कर सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाया। इसके लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं।

सीएम ने कहा कि नगर निकाय चुनाव चल रहे हैं। इसे लोग छोटा चुनाव मानते हैं, लेकिन यूपी का नगर निकाय छोटा नहीं है। यहां 762 नगर निकाय हैं। 17 नगर निगम, 200 नगर पालिकाएं व 545 नगर पंचायतें हैं। 4.32 करोड़ मतदाता हैं यानी छह करोड़ की आबादी नगर निकायों में निवास करती है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement