Madhya Pradesh: Gandhi children wear Gandhi cap in the memory of Bapu-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:56 pm
Location
Advertisement

MP: बापू की याद में सिंहपुर बड़ा गांव के स्कूली बच्चे लगाते हैं गांधी टोपी

khaskhabar.com : शनिवार, 28 सितम्बर 2019 09:01 AM (IST)
MP: बापू की याद में सिंहपुर बड़ा गांव के स्कूली बच्चे लगाते हैं गांधी टोपी
नरसिंहपुर। महात्मा गांधी का अनुयायी होने का दावा करने वाले नेताओं के सिर पर से भले ही गांधी टोपी गायब हो गई हो, मगर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक स्कूल ऐसा है, जहां के बच्चे बापू को याद कर गांधी टोपी लगाकर ही स्कूल आते हैं। इतना ही नहीं, ये बच्चे बापू के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजाराम' नियमित रूप से प्रार्थना के समय गाते भी हैं।

जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर है सिंहपुर बड़ा गांव। इस गांव के शासकीय माध्यमिक बालक शाला का नजारा अन्य स्कूलों से जुदा होता है, क्योंकि यहां के हर बच्चे के सिर पर गांधी टोपी जो नजर आती है। यहां पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के हर बच्चे के सिर पर गांधी टोपी होती है, और जब तक वे विद्यालय में रहते हैं, तब तक यह टोपी उनके सिर पर होती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement