Lord Jhulelaljis 1073rd birth anniversary today, a procession will take place-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:31 am
Location
Advertisement

भगवान झूलेलालजी का 1073वाँ जन्मोत्सव आज, निकलेगी शोभायात्रा

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 मार्च 2023 10:03 AM (IST)
भगवान झूलेलालजी का 1073वाँ जन्मोत्सव आज, निकलेगी शोभायात्रा
जयपुर। सिंधी समाज के आराध्य वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल का 1073वाँ जन्मोत्सव चेटीचंड पर गुरुवार को शहर के झूलेलाल मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। प्रात:काल मंदिरों में भगवान झूलेलाल के विग्रह का पंचामृत अभिषेक होगा। नवीन वस्त्र धारण कराए जाएंगे। मंदिरों में पुष्पों से शृंगार किया जाएगा। महिलाएँ अपने हाथों में चावल और चीनी लेकर अखो प्रार्थना करेंगी।

सिंधी सपूत शहीद हेमू कालानी के जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित चेटीचंड पखवाड़े के तहत विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में 50 झाँकियाँ शामिल होंगी। भारी संख्या में लवाजमा, सिंधी समाज के सभी बड़े बैंड और शहीद हेमू कालानी को शहीदी देेते हुए सिंधी बोली अमर रहे, झूलेलाल एयरलाइंस, बाबा रामदेव और बुलडोजर बाबा की झांकी विशेष आकर्षण होगी। शोभायात्रा का चौगान स्टेडियम से शुभारम्भ होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शोभायात्रा में शामिल झांकियों में से श्रेष्ठ का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा। शोभायात्रा चौगान स्टेडियम से दोपहर 2 बजे रवाना होगी।

ट्रैफिक होगा डायवर्ट
शोभायात्रा रवाना होने से पूर्व जोगेश्वर महादेव मंदिर पुराना बस स्टैण्ड ब्रह्मपुरी की तरफ से गणगौरी बाजार तक और छोटी चौपड़ होकर चांदपोल आने पर इस मार्ग पर ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। चांदपोल बाजार से खजाने वालों के रास्ते से इन्द्रा बाजार होकर अजमेरी गेट से नेहरू बाजार, न्यूगेट और सांगानेरी गेट पहुँचने तक इस मार्ग का ट्रैफिक रुकेगा।

बड़ी चौपड़ पहुँचने पर छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, रामगंज चौपड़ की तरफ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाला ट्रैफिक समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा। शोभायात्रा की समाप्ति तक बसें संजय सर्किल से संसारचन्द्र रोड, गवर्नमेंट होस्टल, पांचबत्ती, अजमेरी गेट, रामनिवास बाग चौराहा, सांगानेरी गेट, घाटगेट होकर जा सकेगी। रामगढ़ मोड़ से आने वाली मिली बसें एवं सिटी बस रामगढ़ मोड़ से धोबीघाट, गलता गेट, टीपी नगर चौराहा होकर आ सकेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement