Looting in the name of parking in Kaleshwar Baisakhi fair-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:45 pm
Location
Advertisement

कालेशवर के बैसाखी मेला में पार्किंग के नाम पर हो रही लूट

khaskhabar.com : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 12:21 PM (IST)
कालेशवर के बैसाखी मेला में पार्किंग के नाम पर हो रही लूट
ज्वालामुखी। कालेश्वर बैसाखी मेला में इंतजामों के सरकारी दावों के विपरीत लूटपाट का खुला खेल चल रहा है। जिला प्रशासन को कोई अंकुश नहीं है। मेले में आने वाले लोगों के लिए यह इंतजाम परेशानी का सबब बन गये हैं।
ज्वालामुखी से कालेशवर की ओर जाने वाले मार्ग पर मंदिर के गेट से पहले पुलिस ने नाका लगाया है। यहां पर पुलिस की मदद से पार्किंग के नाम पर सड़क पर ही गुंडा टैक्स वसूला जा रहा हैं। कायदे से पुलिस नाका के पास किसी भी प्राइवेट आदमी को खडा होने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। लेकिन यहां यहां बाकायदा हाथ में पर्ची लेकर ठेकेदार के लोग खड़े हैं। जो सडक पर खडे वाहनों से ही जबरदस्ती वसूली करने में लगे हैं।
यहां खडा पुलिस जवान लोगों से दुर्व्यवहार कर रहा है। हालांकि उसका काम मेला में आने वालों की परेशानी दूर करना है। लेकिन वह लूटपाट करने वालों की मदद करता नजर आ रहा है। पार्किंग का पैसा उसी वाहन से लिया जा सकता है। जो वाहन पार्किंग में खड़ा होगा। सड़क पर वसूली गुंडा टैक्स है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
स�?थानीय ख़बरें
Advertisement