Advertisement
लोकहित सेवा समिति ने बलटाना में लगाया हैल्थ चैक अप कैंप

जीरकपुर। लोकहित सेवा समिति की ओर से शनिवार को बलटाना क्षेत्र में सोहाना हस्पताल मोहाली एवं वेलकेयर क्लिनिकल लेबोरट्री ढकोली के सहयोग से हैल्थ चैकअप कैंप लगाया गया।
समिति के
मुख्य संरक्षक मुकेश गाँधी के अनुसार कैंप का उदघाटन समाजसेवी ओ. पी. सिंगला ने किया। इस मौके पर जीरकपुर नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष कुलविंदर सिंह सोही मुख्य अतिथि एवं भाजपा नेत्री निधि बलूनी अतिथि रही।
सोहाना हस्पताल की विशेषज्ञ डॉक्टर रवीना की देखरेख में 48 महिलाओँ में ब्रैस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए उनकी मेमोग्राफी जाँच की गयी। जबकि 90 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने डॉक्टर सुरभि शर्मा से आंखों की जाँच, डॉक्टर जगदीश मनोचा एवं डॉक्टर हर्ष शर्मा से सामान्य रोगों की जाँच करवाने के अतिरिक्त मुफ्त ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल एवं खून की कमी हेतु सीबीसी टैस्ट करवाए।
स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में बलवीर राजपूत, रेशमा मखलोगा मियां, डॉक्टर राशि अय्यर, अमरदीप कौर, कृष्णा, कैलाश मित्तल, नवीन मनचंदा, ऋषि मोदी, मनमीत कौर, सतीश भारद्वाज, नमो नारायण शर्मा, सरदार भूपेंदर सिंह एवं के. आर. शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
मुख्य संरक्षक मुकेश गाँधी के अनुसार कैंप का उदघाटन समाजसेवी ओ. पी. सिंगला ने किया। इस मौके पर जीरकपुर नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष कुलविंदर सिंह सोही मुख्य अतिथि एवं भाजपा नेत्री निधि बलूनी अतिथि रही।
सोहाना हस्पताल की विशेषज्ञ डॉक्टर रवीना की देखरेख में 48 महिलाओँ में ब्रैस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए उनकी मेमोग्राफी जाँच की गयी। जबकि 90 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने डॉक्टर सुरभि शर्मा से आंखों की जाँच, डॉक्टर जगदीश मनोचा एवं डॉक्टर हर्ष शर्मा से सामान्य रोगों की जाँच करवाने के अतिरिक्त मुफ्त ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल एवं खून की कमी हेतु सीबीसी टैस्ट करवाए।
स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में बलवीर राजपूत, रेशमा मखलोगा मियां, डॉक्टर राशि अय्यर, अमरदीप कौर, कृष्णा, कैलाश मित्तल, नवीन मनचंदा, ऋषि मोदी, मनमीत कौर, सतीश भारद्वाज, नमो नारायण शर्मा, सरदार भूपेंदर सिंह एवं के. आर. शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मोहाली
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
