Advertisement
लोकसभा चुनाव: भाजपा ने वसुंधरा को झारखंड की 4, पूनिया को यूपी की 3 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेता 10 दिन के लिए अपने निर्धारित क्षेत्रों में रहेंगे और फिर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को एक रिपोर्ट सौंपेंगे जिसमें इन सीटों को जीतने के तरीके सुझाए जाएंगे।
पूनिया ने शुक्रवार को मैनपुरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है, जिसके बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
इस बीच, वसुंधरा राजे के कार्यालय ने आईएएनएस को बताया कि वह 13 जून को झारखंड आएंगी, हालांकि अंतिम तिथि की पुष्टि अभी बाकी है। सूत्रों ने कहा कि हाल ही में राजे और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी.एल. संतोष के बीच दिल्ली में हुई बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी भी एजेंडे में थी।
पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि पीएम मोदी समेत भाजपा नेताओं ने पिछले नौ साल की अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 23 जून को 10 लाख बूथों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सरकार के पिछले नौ साल की उपलब्धियों और पार्टी की भविष्य की योजनाओं को जनता के साथ साझा करेंगे।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement