Lioness gives birth to cub in Etawah Lion Safari-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 9, 2023 4:34 pm
Location
Advertisement

इटावा लायन सफारी में शेरनी ने दिया शावक को जन्म

khaskhabar.com : शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 2:22 PM (IST)
इटावा लायन सफारी में शेरनी ने दिया शावक को जन्म
इटावा । इटावा लायन सफारी में एक शेरनी ने एक शावक को जन्म दिया है। विश्व शेर दिवस के मौके पर बुधवार आधी रात के करीब जेनिफर नाम की शेरनी ने एक शावक को जन्म दिया।

सफारी पार्क के डिप्टी डायरेक्टर अरुण कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि शेरनी और उसका शावक स्वस्थ हैं।

सफारी पार्क में पैदा हुए शावकों की कुल संख्या अब 10 हो गई है। सफारी में शेरों और शेरनी की कुल संख्या 18 है।

सिम्बा, सुल्तान, बाहुबली, केसरी, भरत, सोना, नीरजा और गार्गी अन्य शावक हैं, जिनका जन्म सफारी पार्क में हुआ है।

सिंह ने कहा कि शेरनी को प्रजनन केंद्र में अलग रखा गया है और अभी तक किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं है। सीसीटीवी कैमरों से उसकी निगरानी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पांच दिन बाद साफ हो जाएगा कि नवजात शावक नर है या मादा।

13 जून को शेर मनन की मौत के बाद सफारी पार्क में मातम पसरा हुआ था। मनन ने सफारी के प्रजनन केंद्र में अहम भूमिका निभाई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement