Advertisement
दीपावली पर मिट्टी के दीप जलाएं मिलकर खुशियां मनाएं : टाक

माटी कला बोर्ड आयोजित करेगा माटी का लाल पुरस्कार समारोह
राजस्थान की उत्कृष्ट संस्कृति को माटी कला के द्वारा पूरे भारत व विश्व में ख्याति दिलाने के लिए माटी कलाकारों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए श्रीयादे माटी कला बोर्ड, राजस्थान पहली बार ‘‘माटी का लाल’’ राज्य स्तर पर पुरस्कार समारोह आयोजित करेगा। इसके लिए प्रत्येक जिले से दो श्रेष्ठ लोगों का चयन कर उनमें से राज्य स्तर पर प्रथम, दितीय व तृतीय एवं सात सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए प्रविष्ठियां नवंबर-2025 में आमंत्रित की जाएंगी, जिनमें से चयनित को दिसंबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
ट्रेनर्स के एक और बैच का होगा प्रशिक्षण
राजस्थान सरकार की बजट घोषणा-2025-26 में इलेक्ट्रिक चाक व मिटटी गूंथने की मशीनों के लिए चयनित मिटटी कामगारों की दक्षता वृद्धि के लिए श्री यादे माटी कला बोर्ड ट्रेनर्स को भी उचित प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में 25 ट्रेनर्स के एक और वैच को दीपावली के बाद उतरप्रदेश के खुर्जा में सात दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति में इस साल प्रदेश के 21 जिलों में चयनित 1000 से अधिक कामगारों को प्रशिक्षण उपरांत मिटटी गूंथने की मशीन व इलेक्ट्रिक चाक का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि दिसंबर-2025 तक 2000 मशीनों के वितरण लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए शेष जिलों में चयन, प्रशिक्षण एवं वितरण कार्यक्रम जारी है। इस अवसर पर श्रीचंद चौधरी, शिवप्रकाश तेहरपुरिया व हनुमान भार्गव उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
श्री गंगानगर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


