Advertisement
बहरोड़ में 7 घंटे तक तेंदुए का आतंक, दहशत में लोग घर में रहे कैद, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद किया काबू
तेंदुए की भनक लगते ही इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। शोरगुल और भीड़ के कारण तेंदुआ लकड़ियों के ढेर से निकलकर खेतों की ओर भागा और फिर जैतपुरा मोहल्ले की एक पुरानी हवेली में जा छिपा।
स्थिति को काबू में लाने के लिए सरिस्का से वन विभाग की 15 सदस्यीय टीम को बुलाया गया। टीम में ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट डॉ. दीनदयाल मीणा भी शामिल थे। तेंदुए को पकड़ने के लिए पटाखे फोड़े गए, जिससे वह कई बार एक मकान से दूसरे मकान में भागता रहा। आखिरकार, शाम करीब 6:30 बजे वन विभाग ने उसे ट्रेंकुलाइज कर जैतपुरा मोहल्ले के एक मकान से काबू में किया।
वन विभाग की टीम ने दीवार में ड्रिल कर तेंदुए को सुरक्षित तरीके से ट्रेंकुलाइज किया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि तेंदुए को सरिस्का अभयारण्य में छोड़ दिया जाएगा। इस घटना के दौरान पूरे मोहल्ले के लोग घरों में दुबके रहे, लेकिन तेंदुए के पकड़े जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कोटपूतली-बहरोड
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement