Leopard suddenly came in front of forest workers, threatened his life-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 6:44 pm
Location
Advertisement

वनकर्मियों के सामने अचानक आ गया तेंदुआ, जान पर बनी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 जून 2023 8:01 PM (IST)
वनकर्मियों के सामने अचानक आ गया तेंदुआ, जान पर बनी
- चीख—पुकार मचाई तो भाग निकला

उदयपुर। लसाड़िया क्षेत्र के जिस शोभजी का गुड़ा गांव में युवक का शिकार करने वाले तेंदुए को ढूंढ रही वनकर्मियों की टीम के सामने अचानक तेंदुआ आ गया। जान पर बनी तो वह चीख—पुकार की तो तेंदुआ भाग निकला और उनकी सांस में सांस आई।

मामला लसाडिया उपखंड क्षेत्र के शोभजी का गुड़ा ग्राम पंचायत के वेला फला का। जहां गत 5 जून को तेंदुए ने गांव के युवक लखमा की जान ले ली थी। जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने पांच पिंजरे लगवाए थे, वहीं वनकर्मियों की टीम तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। बताया गया कि तेंदुआ इतना शातिर था कि पिंजरे की तरफ कदम भी नहीं रखा। जिसके चलते वनकर्मियों की गश्त जारी थी। गश्त के बीच गुरुवार को उस समय सब हक्के-बक्के रह गए जब उनका सामना तेंदुआ से हो गया। उसे देखते ही वनकर्मी चीख—पुकारने लगे तो ग्रामीण भी वहां पहुंच गए, जिसके चलते हमलावर हुआ तेंदुआ भाग निकला। बताया गया कि वन विभाग की गश्त टीम में वनपाल सोनम मीणा, सहायक वनपाल धनंजय सिंह, होम गार्ड जगदीश बावरी, दुर्गा प्रसाद मेघवाल, मीठूलाल भोई, धनजी मीणा, कैलाश मीणा आदि पैंथर की तलाश में गश्त पर निकले थे।

तेंदुए का पूरा मूमेंट इस क्षेत्र में

वन विभाग ने इस तेंदुए को पकडऩे के लिए वहां दो पिंजरे लगा रखे है तथा अलग-अलग क्षेत्र में गश्त बढ़ा रखी है। वनपाल सोनम मीणा ने बताया कि तेंदुए का इस क्षेत्र में मूमेंट है और गुरुवार को तो वह अचानक सामने आ गया। सोनम बताती है कि तेंदुए जल्द पकड़ में आ जाएगा। प्रतापगढ़ डीएफओ सुनील कुमार को हर अपडेट दिया जा रहा है और उनके निर्देश के अनुसार सर्तक है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement