Advertisement
ट्रक की चपेट में आने से तेंदुए की मौत

शाहजहांपुर (उप्र) | शाहजहांपुर के तिलहर इलाके में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक नर तेंदुए की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, नगरिया मोड़ के पास एक गन्ने के खेत के अंदर से तेंदुआ अचानक बाहर आया, जो ट्रक चालक के ब्रेक लगाने से पहले ही गाड़ी के नीचे आ गया।
तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक चश्मदीद ने बताया कि तेंदुआ बुरी तरह जख्मी था और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
वन अधिकारी प्रखर गुप्ता ने कहा, तेंदुआ लगभग तीन साल का था, जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगला हाजी गांव के पास एक भारी वाहन की चपेट में आ गया था। हम वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करेंगे(आईएएनएस)
तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक चश्मदीद ने बताया कि तेंदुआ बुरी तरह जख्मी था और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
वन अधिकारी प्रखर गुप्ता ने कहा, तेंदुआ लगभग तीन साल का था, जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगला हाजी गांव के पास एक भारी वाहन की चपेट में आ गया था। हम वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करेंगे(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
