Leopard cubs reunited with their mother-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 1:21 pm
Location
Advertisement

तेंदुए के बिछड़े बच्चों को उनकी मां से मिलवाया

khaskhabar.com : गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 11:25 AM (IST)
तेंदुए के बिछड़े बच्चों को उनकी मां से मिलवाया
पीलीभीत (उत्तर प्रदेश). वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूटीआई) की एक टीम ने पीलीभीत जिले के सूरजपुर गांव में गन्ने के खेत में 36 घंटे से अधिक समय तक अलग रहने के बाद एक तेंदुए और उसके तीन बच्चों को फिर से मिला दिया। अधिकारियों ने कहा कि लगभग एक माह के बच्चे रविवार को फसलों की कटाई के दौरान मजदूरों द्वारा गन्ने के सूखे पत्तों के ढेर के नीचे पाए गए थे।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना डब्ल्यूटीआई की गांव-आधारित प्राथमिक प्रतिक्रिया टीम को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने बचाव अभियान शुरू किया।

डब्ल्यूटीआई के क्षेत्रीय समन्वयक कुमार नायर ने कहा कि बच्चों को उनकी मां से मिला दिया गया।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement