Lease distribution program for freed, nomadic and semi-nomadic families completed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 6, 2024 11:00 pm
Location
Advertisement

विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु परिवारों का पट्टा वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

khaskhabar.com : बुधवार, 02 अक्टूबर 2024 4:42 PM (IST)
विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु परिवारों का पट्टा वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
-जिला स्तरीय कार्यक्रम में 349 व्यक्तियों को किया पट्टो का वितरण


झालावाड़।
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु व्यक्तियों को पट्टे वितरित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। जिसके तहत बुधवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा उक्त श्रेणी के व्यक्तियों को पट्टों का वितरण किया गया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ प्रदेश के प्रत्येक जिले में भी विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु व्यक्तियों को पट्टे वितरित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके तहत झालावाड़ जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद् के सभागार में आयोजित किया गया।

349 भूखण्डहीन व्यक्तियों को दिए पट्टे

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले की आठों पंचायत समितियों के विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु 349 व्यक्तियों को मनोहरथाना विधायक गोविन्द प्रसाद रानीपुरिया, एवं जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ सहित संबंधित पंचायत समितियों के प्रधानों द्वारा पट्टों का वितरण किया गया। जिनमें पंचायत समिति पिड़ावा के 16, झालरापाटन के 31, बकानी के 5, मनोहरथाना के 24, अकलेरा के 102, खानपुर के 6, डग के 95 तथा भवानीमण्डी के 70 व्यक्तियों को पट्टों का वितरण किया गया।

‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ (ग्रामीण) के तहत सरपंचों एवं स्वच्छता मित्रों को किया सम्मानित

सम्पूर्ण भारत देश में गत 17 सितम्बर से चलाए जा रहे ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ के तहत स्वच्छता पखवाड़े के समापन के अवसर पर ग्राम पंचायतों स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 सरपंचों सहित 15 स्वच्छता मित्रों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। अंत में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, उप जिला प्रमुख बेनाथ मीणा, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचन्द दांगी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतुराज महला, वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर, मनरेगा के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र निमेष, अधीक्षण अभियंता अभियांत्रिकी बृजपाल सिंह सहित समस्त पंचायत समितियों के प्रधान उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement