Leader of robbery, vehicle theft, robbery gang arrested: Stolen truck recovered from Harmada police station area-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 5:38 am
Location
Advertisement

लूट, वाहन चोरी, डकैती गिरोह का सरगना गिरफ्तार : हरमाड़ा थाना क्षेत्र से चुराया गया ट्रक बरामद

khaskhabar.com : रविवार, 08 जनवरी 2023 11:13 AM (IST)
लूट, वाहन चोरी, डकैती गिरोह का सरगना गिरफ्तार : हरमाड़ा थाना क्षेत्र से चुराया गया ट्रक बरामद
अलवर। जिले के बगड़ तिराया पुलिस ने शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के बगड़ तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान लूट डकैती एवं वाहन चोरी में शामिल गिरोह के सरगना हरियाणा के नूंह जिला निवासी बदमाश जैद अहमद खान पुत्र उस्मान खान मेव (25) को गिरफ्तार कर जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र से चुराया गया एक ट्रक बरामद किया है।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र से चोरी हुआ ट्रक अलवर होते हुए हरियाणा के नूंह जिले में जाने की सूचना पर कंट्रोल रूम द्वारा सभी थाना पुलिस को सूचना देकर नाकाबंदी कराई गई। बगड़ तिराया थानाधिकारी बृजेश सिंह तवर द्वारा बाहला टोल प्लाजा प्रबंधक को अवगत करा कर बगड़ तिराहे पर नाकाबंदी की गई। टोल प्लाजा पर ट्रक पहुंचने की सूचना मिलने पर थानाधिकारी मय टीम के मौके पर पहुंचे।
टीम के पहुंचने से पहले ही ट्रक में सवार तीन व्यक्ति ट्रक से उतर कर टोल कर्मियों के ऊपर फायर करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक वहीं छोड़ कर भाग गए। तलाशी के दौरान टोल से 200 मीटर दूर एक व्यक्ति झाड़ियों के बीच छिपा बैठा दिखाई दिया। जिसे घेर कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जैद अहमद बताया।
जैद अहमद के विरुद्ध अलवर जिले के थाना टपूकड़ा, दौसा के लालसोट, जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर, जयपुर शहर के हरमाड़ा के अतिरिक्त हरियाणा के नूंह, पुन्हाना, पलवल, ओल्ड फरीदाबाद, नगीना, सदर नूंह इत्यादि थानों में पूर्व में वाहन चोरी, लूट, डकैती आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट आदि के 22 मुकदमे पूर्व में दर्ज है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement