Lathi charge on bihar student, Ruckus in legislative assembly-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 7:26 am
Location
Advertisement

छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा

khaskhabar.com :
छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा
पटना। बिहार विधानसभा में शुक्रवार को अखिल विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और पुलिस गोलीबारी को लेकर भाजपा ने हंगामा किया। हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा के अंदर और बाहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने जबरदस्त हंगामा किया। कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक सदन में हंगामा करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कई बार उनसे उनकी सीट पर बैठने का आग्रह किया, लेकिन वे तैयार नहीं हुए। हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विपक्ष के हंगामे के कारण सदन का समय बर्बाद हो रहा है।

उन्होंने कहा कि छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर सरकार चर्चा कराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि छात्रों के हंगामे की वीडियोग्राफी कराई गई है, जिसे पूरा सदन देख सकता है। इधर, प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा के विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार लाठीचार्ज करने वाली पुलिस अधिकारियों पर कारवाई कर उन्हें दंडित करे।

उन्होंने कहा कि छात्रों के प्रदर्शन पर न वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और न ही छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया गया, बल्कि सीधे लाठीचार्ज और गोलीबारी की गई। उल्लेखनीय है कि पटना में गुरूवार को एबीवीपी के छात्रों ने विधानसभा के घेराव की कोशिश की। संगठन का कहना है कि राज्य में शिक्षा के स्तर में गिरावट आ रही है, जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। एबीवीपी के कार्यकर्ता जब विधानसभा की ओर बढे, तो पुलिस से उनकी झडप हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाई तथा लाठीचार्ज किया। इस घटना में पुलिस सहित कम से कम 100 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद 15 छात्रों को हिरासत में लिया गया है।

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement