Advertisement
पंजाब में नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन, आम आदमी पार्टी ने अजनाला में दो वार्डों में किया नामांकन
मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस चुनाव को विकास के मुद्दे पर लड़ रही है और इस बार पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी ने शहरों में कई विकास कार्य किए हैं और भविष्य में भी पार्टी ही विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगी।
धालीवाल ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी को बर्दाश्त न करने की बात कही और यह सुनिश्चित किया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाएंगे। उनके मुताबिक, आम आदमी पार्टी इन चुनावों में अपने विकास कार्यों के आधार पर जीत हासिल करेगी।
यह चुनाव अजनाला के नगर पंचायत के जमीनी चुनावों के रूप में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं, जिसमें उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी और यह आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ी राजनीतिक परीक्षा का मौका होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
अमृतसर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement