Large quantity of mobile and data cables recovered during surprise checking of Pratapgarh Jail-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 1:05 pm
Location
Advertisement

प्रतापगढ जेल की अकस्मात चैकिंग मे भारी मात्रा मे मोबाइल व डाटा केबिल बरामद

khaskhabar.com : बुधवार, 08 फ़रवरी 2023 1:20 PM (IST)
प्रतापगढ जेल की अकस्मात चैकिंग मे भारी मात्रा मे मोबाइल व डाटा केबिल बरामद
प्रतापगढ़ । जिला पुलिस ने सोमवार को जिला कारागृह के 8 बैरिकों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दबिश दे सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान बाथरूम मे टाईल्स के नीचे बनी हुई केविटी से 13 मोबाइल, 13 डाटा केबल, 4 चार्जर, 7 ईयरफोन ओर 6 स्पेयर बैंटरी बरामद किये गये।


एसपी प्रतापगढ़ अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार द्वारा सोमवार को ली गई गई वीसी मे अपराधियो के विरूद्व सख्त कार्यवाही तथा जेलों से सक्रिय आपराधिक तत्वो के विरूद्व सघन चैकिग के निर्देश दिए गए। इसके बाद डीजीपी राजस्थान व डीजी जेल द्वारा प्रतापगढ जिला कारागृह की आकस्मिक चैंकिग के निर्देष प्राप्त हुए।

निर्देषो की पालना मे एसपी बेनीवाल द्वारा सीओ वृत प्रतापगढ मुकेष कुमार सोनी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर सोमवार देर शाम जिला कारागृह की आकस्मिक चैकिग की गई।

तहसीलदार प्रतापगढ सतीश पाटीदार भी जेल पर उपस्थित आयें। टीम मे शामिल थाना कोतवाली के एसआई नारायण लाल मय जाप्ता, थाना हथुनिया के एसआई शम्भुसिह मय जाप्ता, डीएसटी के ऐसे मुंशी मोहम्मद मय जाप्ता तथा जिला विशेष शाखा टीम मय एचएचएमडी उपकरण द्वारा जेल की 8 बैरिकों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानो की सघन तलाशी ली गई।

तलाषी के दौरान बाथरूम मे टाईल्स के नीचे केविटी बनी हुई पायी गई। जिसमे 13 मोबाइल जिसमे 4 स्मार्टफोन शामिल है, 13 डाटा केबल, 4 चार्जर, 7 ईयरफोन ओर 6 स्पेयर बैंटरी बरामद की गई। निषिद्व सामग्री जप्त कर कारागार संशोधन अधिनियम 2015 के अन्तर्गत दर्ज किया जाकर अनुसंधान साईबर पुलिस थाना प्रतागपढ के जिम्मे किया गया है।


एसपी ने बताया कि सघन अनुसंधान से मोबाइल धारको के विरूद्व कार्यवाही की जाने के साथ ही इनसे जुडे हुए पुरे गिरोह का पर्दाफाश किया जायेगा ताकि जेल से अपराधिक गतिविधियो का संचालन रोका जा सके ओर अपराधियो मे भय व्याप्त हो सके। इस कार्यवाही मे सीओ मुकेश कुमार सोनी, थाना कोतवाली के कॉन्स्टेबल आशीष, डीएसबी के कॉन्स्टेबल बालुराम व मदनलाल का विशेष योगदान रहा। जिन्हे पुरस्कृत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement