Lakhs of Agrawal brothers will gather from all over the country in the annual fair at Agroha Dham on November 10: Bajrang Garg-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:38 am
Location
Advertisement

अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को वार्षिक मेले में देशभर से जुटेंगे लाखों अग्रबंधु : बजरंग गर्ग

khaskhabar.com : गुरुवार, 07 नवम्बर 2024 6:43 PM (IST)
अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को वार्षिक मेले में देशभर से जुटेंगे लाखों अग्रबंधु : बजरंग गर्ग
सिरसा। वैश्य समाज की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में सिरसा में हुई। इस मीटिंग में वैश्य समाज की समस्याओं पर व अग्रोहा धाम के 10 नवंबर के मेले बाबत विचार किया गया।

वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को विशाल वार्षिक मेला लगेगा। जिसमें देश भर से लाखों लोग भाग लेंगे। मेले का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे महाराजा अग्रसेन जी का ध्वजारोहण करके मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे होगा।
इसमें महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, एक्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्र, हिसार विधायक सावित्री जिंदल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल, प्रमुख उद्योगपति विनोद सिंगल के अलावा अनेकों मंत्री, विधायक भाग लेंगे और भजन सम्राट कन्हैया मित्तल व अनेकों गायक कलाकार भजनों की बौछार करेंगे।
बजरंग गर्ग ने कहाकि 10 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मेलन होगा। सरकार द्वारा अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने व टीलें की खुदाई करने की घोषणा करने के बावजूद भी आज तक अग्रोहा को रेलवे लाइन से ना जोड़ने से देश की जनता में बड़ी भारी नराजगी की है और लगभग 8 महीने पहले अग्रोहा धाम टीलें की खुदाई का शुभारंभ सरकार ने किया था मगर अभी तक अग्रोहा टीलें की खुदाई का कोई भी काम ना होने से वैश्य समाज में बड़ी भारी नराजगी है।
उन्होंने कहा कि सरकार को अपने वादे के अनुसार अग्रोहा को रेलवे लाइन व टीलें की खुदाई का काम शुरू करना चाहिए ताकि देश के कौने-कौने से आने वाले यात्री को उसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर वैश्य समाज जिला प्रधान पुरुषोत्तम गोयल, सिरसा शहरी प्रधान अनिल‌ सर्राफ, जिला उप प्रधान अंजनी कनोडिया, व्यापार मंडल के जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा, व्यापार मंडल शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, प्रेम कंदोई, प्रेम गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी बांसल, नरेश जिंदल, भीम सिंगल, अशोक बंसल, घनश्याम मित्तल, अतुल गोयल, नवनीत गोयल आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement