Advertisement
लाहौल स्पीति उपायुक्त राहुल कुमार ने किया जिस्पा में आइस हॉकी रिंग स्थल का निरीक्षण
इस मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में साहसिक और शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस्पा में आइस हॉकी रिंग के निर्माण के लिए डीपीआर बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस रिंग का उपयोग गर्मियों में भी ओपन एयर थिएटर के रूप में त्योहारों व मेलों आदि के लिए भी किया जाएगा। जिससे इस क्षेत्र की समृद्ध व वैभवशाली संस्कृति को उजागर करने के लिए भी एक बेहतरीन प्लेटफार्म तैयार होगा। उन्होंने कहा कि इस आइस हॉकी रिंग के निर्माण से खेल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
परिसर में एक अत्याधुनिक छात्रावास भी बनाया जाएगा। परिसर में रॉक क्लाइम्बिंग के शौकीनों के लिए एक कृत्रिम दीवार भी बनाई जाएगी। जिससे इस क्षेत्र में शीतकालीन खेलों के साथ-साथ साहसिक खेलों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। विश्व के पर्यटन व शीतकालीन खेलों के मानचित्र पर अलग पहचान भी कायम होगी। निरीक्षण स्थल पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम और राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
लाहौल स्पीति
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement