Kurukshetra will be a milestone in providing alternative medicine and education to the people - Vij-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:43 pm
Location
Advertisement

कुरूक्षेत्र लोगों को वैकल्पिक चिकित्सा एवं शिक्षा देने में मील का पत्थर होगा-विज

khaskhabar.com : गुरुवार, 02 अगस्त 2018 9:21 PM (IST)
कुरूक्षेत्र लोगों को वैकल्पिक चिकित्सा एवं शिक्षा देने में मील का पत्थर होगा-विज
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि विश्व में अपनी तरह का पहला श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र लोगों को वैकल्पिक चिकित्सा एवं शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा, जिससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने आज अपने कार्यालय में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.skau.in के प्रमोचन (लांच) अवसर पर बोलते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का निर्माण 100 एकड़ भूमि पर किया जाएगा, जिसमें आधुनिकता एवं प्राचीनता का समावेश होगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में पूरी योजना तैयार कर शीघ्र टैंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि जल्दी ही इसका निर्माण कार्य किया जा सके। इससे पहले आयुष कल्चर से संबंधित कोई भी विश्वविद्यालय नही था, जो आयुष महाविद्यालयों पर नियंत्रण कर सके। इसके अलावा विश्वविद्यालय में आयुष के सभी विंग आयुर्वेद, योग, युनानी, सिद्घा तथा होंयोपैथी से संबंधित शिक्षा एवं चिकित्सा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement