Advertisement
खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने पकड़े दो शातिर वाहन चोर, चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद
एसपी करण शर्मा ने बताया कि बुधवार को थाना जीण माता निवासी चंद्रा राम जाट द्वारा अपनी बाइक मंगलवार को धींगपुर बस स्टैंड से चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना खाटूश्यामजी में दर्ज कराई गई थी। घटना पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसएसओ सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व में थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई।
आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से टीम ने आरोपी रामावतार और सोएब कुरैशी को डिटेन कर इनके पास से थाना क्षेत्र के धींगपुर बस स्टैंड से मंगलवार को चुराई गई बाइक बरामद की। कड़ी पूछताछ कर टीम नर थाना जोबनेर, खाचरियावास, रेनवाल, दातारामगढ़ क्षेत्र से चुराई गई 6 अन्य चोरी की बाइक बरामद की गई। अभियुक्तों से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सीकर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement