Khatushyamji police station caught two vicious vehicle thieves, recovered seven stolen motorcycles-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 8, 2024 6:12 am
Location
Advertisement

खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने पकड़े दो शातिर वाहन चोर, चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद

khaskhabar.com : गुरुवार, 11 मई 2023 11:58 PM (IST)
खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने पकड़े दो शातिर वाहन चोर, चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद
सीकर। खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनसे मंगलवार को धींगपुर बस स्टैंड से चुराई एक बाइक समेत अन्य थाना क्षेत्रों से चुराई गई 6 अन्य बाइक बरामद की गई है। आरोपी रामावतार बलाई पुत्र भगवान दास (23) और सोयब कुरैशी पुत्र फारूक कुरैशी (18) थाना दातारामगढ़ जिला सीकर के रहने वाले हैं।



एसपी करण शर्मा ने बताया कि बुधवार को थाना जीण माता निवासी चंद्रा राम जाट द्वारा अपनी बाइक मंगलवार को धींगपुर बस स्टैंड से चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना खाटूश्यामजी में दर्ज कराई गई थी। घटना पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसएसओ सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व में थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई।


आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से टीम ने आरोपी रामावतार और सोएब कुरैशी को डिटेन कर इनके पास से थाना क्षेत्र के धींगपुर बस स्टैंड से मंगलवार को चुराई गई बाइक बरामद की। कड़ी पूछताछ कर टीम नर थाना जोबनेर, खाचरियावास, रेनवाल, दातारामगढ़ क्षेत्र से चुराई गई 6 अन्य चोरी की बाइक बरामद की गई। अभियुक्तों से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement