karauli news : People demonstrated in against of clutter in Hindaun City-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 4, 2023 10:36 pm
Location
Advertisement

हिंडौन सिटी में टूट गया लोगों का सब्र का बांध... जानें क्यों?

khaskhabar.com : सोमवार, 30 जुलाई 2018 7:31 PM (IST)
हिंडौन सिटी में टूट गया लोगों का सब्र का बांध... जानें क्यों?
हिंडौन सिटी/करौली। जिले के हिंडौन सिटी शहर के वार्ड नंबर आठ में अव्यवस्थाओं को लेकर लोगों का सब्र का बांध टूट गया और आक्रोशित लोग भाजपा नेता गिर्राज मित्तल के नेतृत्व में नगर परिषद जा पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर वार्ड नंबर आठ में खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत एवं कीचड़ से अटी नालियों की सफाई की मांग रखते हुए वार्ड में बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग रखी। इस दौरान नगर परिषद सभापति अरविंद जैन की अनुपस्थिति में नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान को ज्ञापन सौंपा गया।
आयुक्त दीपक चौहान ने प्रदर्शनकारियों को समस्याओं का शीघ्र समाधान का आश्वासन देकर संतुष्ट किया। वहीं तहसील कार्यालय में तहसीलदार घनश्याम जोशी को वार्ड की दयनीय स्थिति से अवगत कराया एवं समस्या समाधान की मांग रखी। इस पर तहसीलदार घनश्याम जोशी ने उच्चाधिकारियों को समस्याओं के बारे में अवगत कराने और शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement