karauli news : intoxication of Smack is dominating children in sapotra area : Manan Chaturvedi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:42 pm
Location
Advertisement

सपोटरा क्षेत्र में बच्चों पर हावी हो रहा है स्मैक का नशा : मनन चतुर्वेदी

khaskhabar.com : बुधवार, 01 अगस्त 2018 10:55 PM (IST)
सपोटरा क्षेत्र में बच्चों पर हावी हो रहा है स्मैक का नशा : मनन चतुर्वेदी
करौली। राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी 3 दिन के करौली दौरे पर है। उन्होंने मंगलवार को नादौती में और बुधवार सुबह सपोटरा में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान शाम को जिला कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ‘एक कदम बच्चों की ओर’ थीम पर बैठक लेकर समीक्षा की।

बैठक में बाल संरक्षण समिति गठन, पोक्सो एक्ट टास्क फोर्स मिसिंग चिल्ड्रन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान अधिकांश अधिकारी आंकड़ों से बेपरवाह नजर आए। अधिकारी चतुर्वेदी के सवालों का जवाब नहीं दे सके। इसको लेकर चतुर्वेदी ने अफसोस जताया और सुधार की हिदायत दी। चतुर्वेदी ने स्कूलों में चिल्ड्रन क्लब नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। साथ ही सपोटरा क्षेत्र में स्मैक के बढ़ते चलन पर भी अफसोस जताया और पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में आयोग अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 55 पॉस्को न्यायालयों का गठन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे पीड़ित बच्चों के प्रकरणों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement