Kapalmochan fair formally inaugurated, fair will run till 15 November, more than 10 lakh devotees expected to reach-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:44 pm
Location
Advertisement

कपालमोचन मेले का विधिवत शुभारम्भ, 15 नवम्बर तक चलेगा मेला, 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पंहुचने की संभावना

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 5:17 PM (IST)
कपालमोचन मेले का विधिवत शुभारम्भ, 15 नवम्बर तक चलेगा मेला, 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पंहुचने की संभावना
चण्डीगढ़। हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्थित पवित्र धार्मिक स्थल श्री कपालमोचन-आदिबद्री में पांच दिन तक चलने वाले मेले का विधिवत रूप से शुभारम्भ हुआ। इस मेले में 8 से 10 लाख तक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।


एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि श्री कपालमोचन में लगने वाले मेला आज से शुरू होकर कार्तिक पूर्णिमा 15 नवम्बर तक चलेगा। मेले में प्रतिदिन 15 से 20 हजार श्रद्धालु पंहुच रहे हैं और अगले एक-दो दिन में श्रद्धालुओं की और अधिक संख्या बढऩे की संभावना है, जिसको देखते हुए मेला क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि मेला श्री कपालमोचन-आदिबद्री का एक विशेष धार्मिक महत्व है और इस मेले में हरियाणा प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न कोनों से श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिनके लिये स्थानीय प्रशासन द्वारा बेहतरीन व्यवस्थाएं एवं प्रबन्ध किये गये हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये यहां पर प्रशासन द्वारा एक रैन बसेरा भी बनाया गया है तथा सुरक्षा की दृष्टिï से पुलिस का भी व्यापक बंदोबस्त किया गया है तथा सीसीटीवी कैमरों की मद्द से भी मेले के हर कोने पर पुलिस प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मेला क्षेत्र में सूचना प्रसारण केन्द्र एवं गुमशुदा तलाश केन्द्र भी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मेले में की गई व्यवस्थाएं सुचारु रूप से कायम रहें, इसके लिये अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा मेले में पहुंचे सभी लोग सहयोग करें, जिससे की धार्मिक महत्व का यह मेला सफलतापूर्वक सम्पन्न हो पाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement