Kantl celebration will recognize culture-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 5:38 pm
Location
Advertisement

कांठल उत्सव में संस्कृति को मिलेगी पहचान

khaskhabar.com : मंगलवार, 03 जनवरी 2017 4:22 PM (IST)
कांठल उत्सव में संस्कृति को मिलेगी पहचान
प्रतापगढ़। लोक, कला और संस्कृति में रूचि रखने वाले जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है, कि इलाके की कला व संस्कृति को नई पहचान देने वाला कांठल उत्सव एक नए स्वरूप में फिर से शुरू होने जा रहा है। प्रतापगढ के स्थापना दिवस के उपलक्ष में 25-26 जनवरी को होने वाले कांठल उत्सव के दौरान विभिन्न गतिविधियों में क्षेत्रा के प्रतिभावान युवाओं व कलाकारों को मंच देने का प्रयास किया जाएगा। जिला कलेक्टर नेहा गिरि की पहल पर शुरू की जा रही इस कवायद के सिलसिले में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव की अध्यक्षता व नगर परिषद् सभापति कमलेश दोषी की मौजूदगी में हुई बैठक में उत्सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों व विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर जिले के अधिकारीयों सहित मिडियाकर्मी उपस्थित थे।

[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement