कानपुर में सेंटर फॉर साइट ने एडवांस्ड रेटिना सर्जरी सेवाओं की शुरुआत की

संस्थान के अधिकारियों के अनुसार, यह यूनिट रेटिनल डिटैचमेंट, उम्र से संबंधित मैक्युलर डिजेनेरेशन, प्रीमैच्योर शिशुओं में रेटिनोपैथी (ROP) और डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसी बीमारियों के इलाज के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। इसके तहत वीआर-असिस्टेड रेटिनल सर्जरी, सिलिकॉन ऑयल रिमूवल, स्क्लेरल फिक्सेटेड इंट्राओक्युलर लेंस प्रत्यारोपण जैसी एडवांस्ड प्रक्रियाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, यहां अत्याधुनिक ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी, बी-स्कैन अल्ट्रासोनोग्राफी और फंडस इमेजिंग जैसी डायग्नोस्टिक सुविधाएं भी मौजूद हैं।
रेटिना सर्जन डॉ. प्रणव सलूजा ने कहा कि रेटिनल बीमारियां अक्सर तब तक सामने नहीं आतीं जब तक वे गंभीर रूप न ले लें। ऐसे में आधुनिक तकनीकों से लैस यह यूनिट समय रहते सटीक इलाज उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी।
इस अवसर पर सीनियर कंसल्टेंट डॉ. विशाल सक्सेना, कंसल्टेंट डॉ. मनीषा द्विवेदी और डॉ. मनीष भी मौजूद रहे। डॉ. मनीष सेंटर पर कॉर्निया ट्रांसप्लांट सहित अन्य कॉर्निया संबंधी जटिल ऑपरेशन्स कर रहे हैं।
सेंटर फॉर साइट 1996 से भारत में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान रहा है और देश के 30 से अधिक शहरों में 85 से ज्यादा सेंटर के माध्यम से लाखों मरीजों को सेवा दे रहा है।
संस्थान का दावा है कि यह नया रेटिना यूनिट कानपुर के लोगों को विश्वस्तरीय नेत्र देखभाल सुविधाएं देगा और मरीजों को इलाज के लिए अन्य बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कानपुर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
