Kanpur: After seven days of marriage, a woman absconded with cash and jewelry in Kanpur.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 24, 2023 4:29 pm
Location
Advertisement

शादी के सात दिन बाद कानपुर में महिला नकदी व जेवरात लेकर फरार

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 मई 2023 11:45 AM (IST)
शादी के सात दिन बाद कानपुर में महिला नकदी व जेवरात लेकर फरार
कानपुर (उप्र)। शादी के सात दिन बाद एक नवविवाहिता अपने पति के घर से नकदी और जेवरात समेत अन्य सामान लेकर कथित भाग गई। घटना का खुलासा रविवार को जिले के रसूलाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद हुआ। निराला नगर निवासी राम करण ने अपनी शिकायत में कहा है कि एक स्थानीय व्यक्ति ने उसकी शादी तय कराने के लिए उससे 70 हजार रुपये लिए।

उसने मेरी शादी बिहार की एक लड़की से तय कर दी। पैसे लेने के बाद 15 मई को धरमगढ़ बाबा मंदिर में शादी कराया। शादी के बाद मैं पत्नी के साथ गांव आ गया। 23 मई को मेरी नींद खुली, तो मैंने उसे 50 हजार रुपये नकद और शादी में मेरी ओर से उपहार में दिए गए गहनों के साथ घर से गायब पाया।

थानाध्यक्ष राम गोविंद मिश्र ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement