Kanishka Dagar of Jajru village in Faridabad brought laurels to India and Haryana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 4:15 pm
Location
Advertisement

फरीदाबाद के गांव जाजरू की कनिष्का डागर ने किया भारत और हरियाणा का नाम रोशन

khaskhabar.com : गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 3:16 PM (IST)
फरीदाबाद के गांव जाजरू की कनिष्का डागर ने किया भारत और हरियाणा का नाम रोशन
फरीदाबाद। अमेरिका के पेरू में हो रहे जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल और 50 मीटर में एयर पिस्टल में सिल्वर पदक मिलने पर देश का नाम और हरियाणा का नाम रोशन किया।

वही फरीदाबाद के बल्लभगढ़ पर पहुंचने पर परिवारजनों ने कनिष्का डागर को फूल माला और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। वही सोना जीतने वाली खिलाड़ी कनिष्का डागर ने बताया की अमेरिका के पेरू में हो रहे जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल और 50 मीटर में एयर पिस्टल में सिल्वर पदक हासिल किया है। इसका श्रेय मेरे माता-पिता और कोच को जाता है। इनकी मदद से ही में यह मुकाम हासिल कर पा रही हूं।
वही कनिष्का डागर के पिता, नाना और कोच का कहना है कि हमारी बेटी ने देश का नाम रोशन किया है जिसने दो मेडल हासिल किए हैं हमें बहुत गर्व है ,कनिष्क ने काफी मेहनत और परिश्रम करके यह मुकाम हासिल किया है, आगे भी यही उम्मीद है कि यह ऐसे ही देश का नाम रोशन करे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement