kangra news : Controversy about ticket checking in driver and inspector in jwalamukhi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:17 am
Location
Advertisement

टिकट चेंकिंग को लेकर चालक व इंस्पेक्टर में झगड़ा

khaskhabar.com : गुरुवार, 17 मई 2018 11:04 PM (IST)
टिकट चेंकिंग को लेकर चालक व इंस्पेक्टर में झगड़ा
ज्वालामुखी/कांगड़ा। ज्वालामुखी में गुरुवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक चालक व इंस्पेक्टर के बीच टिकट काटने को लेकर बस अड्डे पर खासा बवाल मचा। इस कारण सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे एचआरटीसी की धर्मशाला डिपो की दिल्ली से धर्मशाला जा रही बस को ज्वालामुखी से पांच किलोमीटर पीछे धवाला गांव में फ्लाइंग दस्ते ने रुकवाया। बस वहां नहीं रुकी तो इंस्पेक्टर ने पीछा कर बस को ज्वालामुखी में रुकवा लिया। इस दौरान बस चालक व इंस्पेक्टर के बीच बस न रोकने को लेकर कहासुनी हो गई। बस में सवारियों के टिकट चेक किए गए तो एक सवारी बिना टिकट पाई गई। इस पर मामला और बिगड़ गया और नौबत हाथापाई तक आ गई। इस दौरान सवारियों ने बीच बचाव कर मामला सुलटाया। दरअसल इंस्पेक्टर का आरोप था कि बस में बिना टिकट सवारियां सफर कर रही थीं। इसके चलते बस का नहीं रोका गया। इस दौरान धर्मशाला जाने वाले लोग इस झगड़े की वजह से काफी परेशान रहे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement