Advertisement
विनोद गर्ग बने जिला टेक्स प्रेक्टिशनर एसोसिएशन के प्रधान

कैथल। जिला जिला टेक्स प्रेक्टिशनर एसोसिएशन की वार्षिक चुनावी बैठक होटल मन्नत में हुई। बैठक में प्रधान पद के दो नामों पर चर्चा हुई जिनमें अशोक गोयल एडवोकेट और विनोद गर्ग सीए के नाम शामिल थे। अशोक गोयल ने विनोद गर्ग के समर्थन में अपना नाम वापिस ले लिया और इस प्रकार विनोद गर्ग को सर्व सक्वमति से एसोसएशन का प्रधान चुन लिया गया। गर्ग को अपनी कार्यकारिणी का चुनाव करने का अधिकारी दिया गया है।
अपने चुनाव के बाद विनोद गर्ग ने कहा कि एसोसिएशन क सदस्यों ने उनमें जो विश्वास दिखाया है उसके लिए वे उनके आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिक्वमेदारी दी गई है वे उसे पूरी निष्ठïा और ईमानदारी से निभाएंगे और एसोसिएशन के हित में काम करेंगे।
इस अवार पर एडवोके ट प्रदीप शर्मा, राजेन्द्र आहूजा, अतुल गर्गद्व जय प्रकाश जिंदल, जितेन्द्र भटनागर, नीरज गुप्ता, अरुण गुप्ता, अशोक आर्य, संजय सिंगला, पवन शर्मा, जितेश दूआ, राजीव गोयल, अनिल बतरा, नरेन्द्र गुप्ता, साहिल गोयल, कविश ग्रोवर, राकेश गर्ग, विशु बंसल भी उपस्थित थे।
अपने चुनाव के बाद विनोद गर्ग ने कहा कि एसोसिएशन क सदस्यों ने उनमें जो विश्वास दिखाया है उसके लिए वे उनके आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिक्वमेदारी दी गई है वे उसे पूरी निष्ठïा और ईमानदारी से निभाएंगे और एसोसिएशन के हित में काम करेंगे।
इस अवार पर एडवोके ट प्रदीप शर्मा, राजेन्द्र आहूजा, अतुल गर्गद्व जय प्रकाश जिंदल, जितेन्द्र भटनागर, नीरज गुप्ता, अरुण गुप्ता, अशोक आर्य, संजय सिंगला, पवन शर्मा, जितेश दूआ, राजीव गोयल, अनिल बतरा, नरेन्द्र गुप्ता, साहिल गोयल, कविश ग्रोवर, राकेश गर्ग, विशु बंसल भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कैथल
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
