Kaila Devi pilgrims descended on the rate-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 21, 2025 2:36 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

कैलादेवी के दर पर उमड़े श्रद्धालु

khaskhabar.com: बुधवार, 05 अक्टूबर 2016 6:06 PM (IST)
कैलादेवी के दर पर उमड़े श्रद्धालु
करौली । उतर भारत के प्रसिद्ध कैलादेवी मन्दिर मे शारदीय नवरात्रों में बुधवार को श्रदालुओं की भीड उमड़ पड़ी । श्रदालु मां के जय जयकारे लगाते हुए मॉ के दर्शन करते हुए नजर आये ।श्रदालुओं की सुविधा को देखते टैस्ट्र प्रशासन ने दर्शन करने के लिये भी विशेष इंतजाम किये है । वहीं जिला पुलिस-प्रशासन के जवान भी श्रदालुओं से कोई भी अप्रिय घटना ना हो के लिये मुस्तैद नजर आये । शारदीय नवरात्रा के अवसर पर कैलादेवी की सभी होटल धर्मशाला भी भरी भरी नजर आ रही है । मन्दिर टैस्ट के मैनेजर महेश शर्मा ने बताया की हमने श्रदालुओं को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पडे इसलिये दर्शनों के विशेष इंतजाम किये है । श्रदालुओं को अन्दर जाने व बाहर जाने के लिये अलग से व्यवस्था की है । पांचवे दिन लगभग 10,000 श्रदालुओ ने मां के दर्शन किये है ।


Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement