Kabirs grandson Surendra Verma honored for securing first place in handwriting competition, making family proud: Mamta and Ritu-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 10:30 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

हैंडराईटिंग कम्पीटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कबीर पौत्र सुरेन्द्र वर्मा हुए सम्मानित, परिवार को किया गौरवान्वित : ममता एवं रितू

khaskhabar.com: शुक्रवार, 26 सितम्बर 2025 3:36 PM (IST)
हैंडराईटिंग कम्पीटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कबीर पौत्र सुरेन्द्र वर्मा हुए सम्मानित, परिवार को किया गौरवान्वित : ममता एवं रितू
-दादा एवं डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा व अन्य परिजनों शिक्षकों ने होनहार बालपाठी कबीर को दी हार्दिक शुभकामनाएं जींद। आर एस किडस प्ले स्कूल के प्री-कक्षा टू यूकेजी के प्रतिभाशाली बाल छात्र कबीर वर्मा पौत्र सुरेन्द्र वर्मा ने हैंडराईटिंग कम्पीटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपने परिवार का गौरव बढा़या। स्कूल की प्रिंसीपल ममता एवं कक्षा इंचार्ज रितू ने बताया कि स्कूल की ओर कबीर को अव्वल स्थान प्राप्त करने पर सम्मानस्वरूप प्रशंसापत्र प्रदान किया गया। अपनी बाल प्रीकक्षा में कबीर की उत्कृष्ट उपलब्धी पर स्कूल के शिक्षण स्टाफ व स्कूल प्रशासन,उसके दादा एवं लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा व दादी सावित्री देवी,पिता राहुल वर्मा, बुआ शिक्षक मंजू व डा सोनू ,फूफा डा विपिन,ताऊ संदीप,मेधावी छात्रा छवि,समर सोनी,रूद्राक्ष,शुभ्रा उर्फ थाथी,लक्ष्य,काव्या,स्नेहा,शिक्षक पूजा,पड़दादा ज्ञानीराम एवं पड़दादी सुकमादेवी समेत अन्य परिजनों एवं रिश्तेदारों तथा दोस्तों,सहपाठियों व अन्य बच्चों ने भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। कबीर के दादा एवं डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि हैंडराईटिंग पढा़ई का अहम पार्ट है जो उत्तम शिक्षा प्राप्ती की ओर शुभ संकेत है। कबीर की हस्तलेखन, विभिन्न प्रकार के खिलौनों के साथ खेलने के साथ-साथ देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वंदे मातरम,जनगनमन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता व अन्य गीतों में विशेष दिलचस्पी है इसीलिए वह बार-बार गुनगुनाता रहता है। उसे ज्ञानवर्धक बातें जानने की बडी़ जिज्ञासा बनी रहती है और वह अपने पिता राहुल की तरह बैडमिंटन ,फुटबाल व अन्य खेल खेलने का भी शौकीन है। स्कूल की प्रिंसीपल ममता एवं कक्षा इंचार्ज रितू ने बताया कि उनके स्कूल में खेल-खेल में भी बाल बच्चों को शिक्षा दी जाती है और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। कबीर अच्छा बच्चा है आगे बढ़ता रहे और अपने पिता व परिजनों का नाम रोशन करता रहे। वह अच्छा लिखता,बोलता व गाता भी है। उन्होंने कबीर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement