Junior engineer suspended for irregularities and negligence in PSPCL-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 24, 2023 4:40 pm
Location
Advertisement

पीएसपीसीएल में अनियमितताएँ और लापरवाही पर जूनियर इंजीनियर सस्पेंड

khaskhabar.com : गुरुवार, 11 मई 2023 10:56 PM (IST)
पीएसपीसीएल में अनियमितताएँ और लापरवाही पर जूनियर इंजीनियर सस्पेंड
बठिंडा। ऊर्जा मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ के निर्देश पर पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने डिस्ट्रीब्यूशन डिवीजऩ बठिंडा के अधीन तैनात सब-डिविजऩ गोन्याना के जूनियर इंजीनियर गुरविन्दर सिंह को अनियमितताओं और लापरवाही पर निलंबित कर दिया है।
ऊर्जा मंत्री ने कहाकि यह कदम पीएसपीसीएल को वाट्सएप से मिली शिकायत के आधार पर उठाया गया है। जि़क्रयोग्य है कि उक्त जूनियर इंजीनियर कथित तौर पर 11 केवी फीडर की 24 घंटे सप्लाई लाइन से ट्यूबवैल रूम के लिए घरेलू बिजली कनेक्शन लगाने के लिए रिश्वत माँग रहा है।
पीएसपीसीएल के तकनीकी ऑडिट विंग ने प्राथमिक पड़ताल के दौरान पाया कि जेई गुरविन्दर सिंह ने नियमों का उल्लंघन कर फाइल क्लीयर की और तीन खम्बों का प्रबंध भी किया। जॉच के चलते साइट के दौरे के दौरान जेई गुरविन्दर सिंह ने माना कि संबंधित साइट पीएसपीसीएल के नियमों के अनुसार घरेलू कनेक्शन के मापदंडों को पूरा नहीं करती। बताने योग्य है कि मामले की और अधिक गहराई से जाँच की जा रही है।
ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि वह ड्यूटी निभाते समय किसी भी तरह की ढिलाई और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाएगी। हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने लोगों से भी अपील की कि वह राज्य से रिश्वतखोरी की इस कुप्रथा को जड़ से खत्म करने में राज्य सरकार का सहयोग करें। यदि बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत माँगता है तो तुरंत उनके दफ़्तर को सूचित किया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement