JTC training started for 231 newly selected constables in Greater Noida-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 4:42 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

ग्रेटर नोएडा में नवचयनित 231 आरक्षियों के लिए जेटीसी प्रशिक्षण शुरू

khaskhabar.com: शनिवार, 05 जुलाई 2025 4:44 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा में नवचयनित 231 आरक्षियों के लिए जेटीसी प्रशिक्षण शुरू


ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश भर में जॉइनिंग ट्रेनिंग कोर्स (जेटीसी) की शुरुआत की गई है।
इसी क्रम में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में 231 नवचयनित अभ्यर्थियों (213 पुरुष व 18 महिलाएं) के लिए जेटीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मार्गदर्शन में तैयार की गई यह प्रशिक्षण व्यवस्था न केवल तकनीकी और व्यावहारिक पुलिसिंग पर आधारित है, बल्कि यह अनुशासन, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी जैसे मूल्यों पर भी केंद्रित है।
प्रशिक्षण स्थल पर अभ्यर्थियों के लिए आधुनिक, शैक्षणिक, भौतिक, चिकित्सा एवं खेलकूद संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्रशिक्षण केंद्र में आवास, पौष्टिक भोजन, स्वच्छता, मनोरंजन, पुस्तकालय, जिम और डिजिटल कक्षाओं की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए दो चिकित्सक और दो प्रशिक्षित नर्सों को नियुक्त किया गया है।
पुलिस लाइन, सूरजपुर में एक माह का जेटीसी प्रशिक्षण संचालित हो रहा है, जिसके बाद नौ माह का रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स (आरटीसी) आयोजित किया जाएगा। जेटीसी के दौरान अभ्यर्थियों को आंतरिक विषयों जैसे उत्तर प्रदेश पुलिस का इतिहास, पुलिस प्रतीक चिन्ह, संविधान, मानवाधिकार, सोशल मीडिया नीति, नैतिकता आदि की जानकारी दी जा रही है। वहीं, बाह्य प्रशिक्षण में शारीरिक व्यायाम, योग, मार्चिंग, वर्दी अनुशासन, सैल्यूटिंग आदि का अभ्यास कराया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन के लिए एक अनुभवी टीम गठित की गई है, जिसमें पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रवि शंकर निम को नोडल अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत उपाध्याय को प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है। इनके मार्गदर्शन में प्रशिक्षण की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जा रही है।
प्रशिक्षण व्यवस्था में कुल 9 पैडागॉजी अध्यापक, 19 आईटीआई प्रशिक्षक, 10 पीटीआई, 4 मेस कर्मचारी और 1 दिवसाधिकारी तैनात किए गए हैं। यह संपूर्ण प्रशिक्षण प्रणाली प्रशिक्षणार्थियों को मानसिक, शारीरिक और नैतिक रूप से सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement