JP Nadda gave many gifts to Himachal, Congress ministers comment baseless: Nanda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 6:32 pm
Location
Advertisement

जेपी नड्डा से हिमाचल को दी कई सौगातें, कांग्रेस के मंत्री की टिप्पणी निराधार : नंदा

khaskhabar.com : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 4:36 PM (IST)
जेपी नड्डा से हिमाचल को दी कई सौगातें, कांग्रेस के मंत्री की टिप्पणी निराधार : नंदा
शिमला। भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री जगत को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से ईर्षा हो रही है। जेपी नड्डा पर भ्रमित टिप्पणियां कर कांग्रेस के मंत्री केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते है, भाजपा के दिग्गज नेता जेपी नड्डा ने हिमाचल के लिए क्या क्या किया है वो हिमाचल की जनता को पता है।


नंदा ने जगत सिंह नेगी से पूछा कि हिमाचल की धरती पर एम्स की सौगात कौन लाया ? हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, अनेकों मेडिकल कॉलेज कौन लाया ? करोड़ों रु के फंड हिमाचल के लिए कौन लाया ?
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी को हमेशा कहती थी कि एम्स तो हिमाचल में दूरबीन लगाकर भी नहीं मिलेगा, पर जब से एम्स जैसे उच्चतम संस्थान की स्थापना हिमाचल प्रदेश में हुई है तब से सभी कांग्रेस नेताओं के मुंह बंद हो गए हैं।

नंदा ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री को पता नहीं चलता कि वह क्या ब्यान बाजी कर रहे है। जगत नेगी को जगत प्रकाश नड्डा के योग्यता से ईर्षा होती है, शयन कांग्रेस के मंत्री यह सोचते है कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मुकाबला कैसे करें, हम उन्हें बताना चाहते है कि कांग्रेस के मंत्री नड्डा का मुकाबला अगले जन्म में भी नहीं कर पाएंगे।

नंदा ने कहा कि दिल्ली और चंडीगढ़ से पर्यटक अब सीधे कमरूघाटी पहुंचेंगे। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गोहर-पंडोह सड़क के लिए नौ करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर 14.60 करोड़ रुपये की लागत से 18 फुटओवर ब्रिज बनेंगे। इनमें से कुछ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जबकि कुछ फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होना बाकी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मंडी जिले की दो सड़कों के लिए 21 करोड़ रुपये जारी किए हैं। केंद्र से लोक निर्माण विभाग को इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ। हिमाचल प्रदेश को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एमडीएम योजना (मध्याह्न भोजन योजना) के तहत भारत सरकार से ₹20.00 करोड़ की आवर्ती केंद्रीय सहायता की दूसरी किस्त मिल गई है।
उन्होंने कहा कि अगर हम गिनना शुरू करें तो जेपी नड्डा और केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए क्या क्या किया है उसकी सूची कभी खत्म नहीं होएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement