Jodhpur District Administration Continues to Assist the Injured and Affected Families of the Jaisalmer Tragedy-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 10:57 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

जैसलमेर दुखांतिका के घायलों व प्रभावित परिजनों की सहायता के लिए जिला प्रशासन जोधपुर सतत सक्रिय

khaskhabar.com: बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 11:14 PM (IST)
जैसलमेर दुखांतिका के घायलों व प्रभावित परिजनों की सहायता के लिए जिला प्रशासन जोधपुर सतत सक्रिय
- नोडल अधिकारी एवं तीन अधिकारियों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी, नियंत्रण कक्ष स्थापित जोधपुर। प्रभारी अधिकारी, आपदा प्रबंधन एवं सहायता तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) श्री अंजुम ताहिर सम्मा ने आदेश जारी कर 14 अक्टूबर को जोधपुर–जैसलमेर राजमार्ग पर थईयात ग्राम के पास हुई बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ की हैं। आदेशानुसार, जिला प्रशासन जोधपुर एवं जैसलमेर के बीच सतत संपर्क एवं समन्वय बनाए रखने, तथा प्रभावितों एवं उनके परिजनों को सहायता एवं सूचना उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपखण्ड अधिकारी, जोधपुर (दक्षिण) श्री पंकज जैन (मो. 9672576343) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
इसके साथ ही तीन अधिकारियों को राउंड द क्लॉक ड्यूटी के लिए नियुक्त किया गया है—
रोहित चौहान, उपायुक्त, नगर निगम जोधपुर दक्षिण (मो. 7023688118) — प्रातः 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक।
वीरेंद्र सिंह, उपायुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण (मो. 9928307718) — दोपहर 2:00 से रात्रि 10:00 बजे तक।
मनोज सोलंकी, उपायुक्त, नगर निगम जोधपुर उत्तर (मो. 9530114411) — रात्रि 10:00 से प्रातः 6:00 बजे तक।
इसी क्रम में, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा कार्यालय, जोधपुर में नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 0291-2650350 है।
जिला प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि प्रभावितों को हरसंभव सहयोग, संवेदना और त्वरित सहायता समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement