Jharkhand: Leader active on social media before Jharkhand assembly elections-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:22 pm
Location
Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले नेताओं के लिए ट्विटर, फेसबुक बना 'अखाड़ा'

khaskhabar.com : गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 09:41 AM (IST)
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले नेताओं के लिए ट्विटर, फेसबुक बना 'अखाड़ा'
रांची। झारखंड में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल अपनी अंतिम तैयारी में जुटे हैं, वहीं कई दलों के नेता अचानक सोशल साइटों पर सक्रिय हो गए हैं। ये नेता अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं, जबकि सत्ता पक्ष के कई नेता सरकार की विकास योजनाओं की सफलता का बखान कर मतदाताओं को आकर्षित करने के प्रयास मे अभी से जुटे हुए हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ऐसे तो मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही ट्विटर और फेसबुक पर सक्रिय रहे हैं, परंतु हाल के दिनों में वह और ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री दास के ट्विटर पर 3.03 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं, जबकि फेसबुक पर उनको 4.33 लाख लोग पंसद करते हैं। दास इन दिनों ट्विटर पर प्रतिदिन 15 से अधिक ट्वीट करते हैं, जिसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के साथ-साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा वह अपने कार्यक्रमों की भी इसमें चर्चा करते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement