Jhalawar Police Major Success: Arms Smuggler Gang Busted, 6 Loaded Weapons and 8 Cartridges Recovered, 6 Arrested, Including Two History-Sheeters-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 12:37 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

झालावाड़ पुलिस की बड़ी सफलता : हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 6 लोडेड हथियार और 8 कारतूस बरामद, दो हिस्ट्रीशीटर सहित 6 गिरफ्तार

khaskhabar.com: गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 7:16 PM (IST)
झालावाड़ पुलिस की बड़ी सफलता : हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 6 लोडेड हथियार और 8 कारतूस बरामद, दो हिस्ट्रीशीटर सहित 6 गिरफ्तार
झालावाड़। झालावाड़ जिले की झालरापाटन पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 6 अवैध लोडेड देशी हथियार पिस्टल और कट्टे और 8 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में थाना सदर झालावाड़ का हिस्ट्रीशीटर नन्दलाल उर्फ नन्दा गुर्जर और सुसनेर मध्यप्रदेश का हिस्ट्रीशीटर हाफीजुल्ला उर्फ हाफिज खान भी शामिल हैं, जो लोडेड अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए हैं। इन दोनों बदमाशों के विरुद्ध राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में गंभीर प्रकृति के करीब ढाई दर्जन अपराधिक प्रकरण दर्ज है। सरगना लालू खटीक सहित 6 धरे गए
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा और पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेडा के सुपरविजन में थानाधिकारी हरलाल मीणा के नेतृत्व वाली विशेष टीम को झालरापाटन निवासी लालचन्द उर्फ लालू खटीक (35) के अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लिप्त होने की सूचना मिली थी।
इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 07 और 08 अक्टूबर को अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और गिरोह के सभी छह सदस्यों को लोडेड हथियारों के साथ धर दबोचा।
गिरोह के सरगना लालचन्द उर्फ लालू खटीक (35) निवासी झालरापाटन को भैरूपुरा बस्ती से एक देशी पिस्टल मय 2 जिन्दा कारतूस के साथ, हिस्ट्रीशीटर नन्द लाल उर्फ नन्दा गुर्जर (23) निवासी चांदियाखेड़ी को दूध डेयरी तिराहे के पास से एक देशी पिस्टल मय 2 जिन्दा कारतूस के साथ और हिस्ट्रीशीटर हाफीजुल्ला उर्फ हाफिज खान (35) निवासी सुसनेर जिला आगर एमपी को पूर्वज होटल के पास से एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार देव सिंह गुर्जर (58) व बालसिंह गुर्जर (40) निवासी भालता को पुराना टोल नाका तिराहा से 12 बोर के एक-एक देशी कट्टा मय 1-1 जिन्दा कारतूस के साथ और रामनारायण दांगी (67) निवासी रायपुर जिला झालावाड़ को माधोपुर पुलिया के पास से एक 12 बोर के देशी कट्टा मय 2 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
मध्य प्रदेश से होती थी तस्करी
प्रारंभिक पूछताछ में गिरोह के सरगना लालू खटीक ने बताया कि वह ये हथियार मनावर, मध्यप्रदेश से खरीदकर लाता था और अन्य आरोपियों को बेचता था। गिरफ्तार किए गए आरोपी आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक प्रकरण दर्ज पाए गए हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज कर गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे इस अन्तर्राज्यीय गिरोह के अन्य नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
यह कार्रवाई एसएचओ हरलाल मीणा, हेड कांस्टेबल सीताराम, प्रीतम सिंह, मनोज कुमार, कांस्टेबल बाबू लाल स्वामी, मुकेश कुमार, किशोर कुमार, करण सिंह, सुरेश कुमार, पवन कुमार, सूरज कुमार की टीम द्वारा की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement