Jar Holi affection meeting and press conference organized in Tonk-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 23, 2023 1:22 pm
Location
Advertisement

टोंक में जार का होली स्नेह मिलन और पत्रकार सम्मेलन आयोजित

khaskhabar.com : शनिवार, 02 अप्रैल 2022 08:24 AM (IST)
टोंक में जार का होली स्नेह मिलन और पत्रकार सम्मेलन आयोजित
टोंक। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ‘‘जार’’ ईकाई टोंक के बैनर तले शुक्रवार को स्थानीय डाक बंगला में होली स्नेह मिलन समारोह एवं जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का जार के प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति अली अहमद एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान, सर्व ब्रहामण महासभा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा एवं जार के प्रदेश महासचिव संजय कुमार सैनी रहे। इस मौके पर सभापति अली अहमद ने हर परिस्थितियों में भी समाचार संकलन में जुटे रहने वाले मिडीया कर्मियों की सराहना करते हुये कहा कि सक्रिय पत्रकारों के लिये नियमानुसार रियायती दरों पर नगर परिषद द्वारा शीघ्र ही आवास हेतु भूखण्ड उपलब्ध कराये जायेंगे, साथ ही पत्रकारों के होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिये जयपुर की तर्ज पर प्रेस कल्ब भवन बनाये जाने के लिये परिषद स्तर पर कार्य योजना बनाकर जगह उपलब्ध करवाई जायेगी। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि जार पत्रकारों के हितों के लिये संघर्ष करता आया है और करता रहेगा। उन्होने कहा कि पत्रकारो को नि:शुल्क मेडीकल सुविधा, अधिस्वीकरण, सभी नगरीय क्षैत्रों में भूखण्ड आवंटन, कवरेज के दौरान अथवा गम्भीर बीमारी से मुत्यु होने पर सरकारी लाभ दिलाने आदि के लिये जार सरकार से मांग करता आया है। अकबर खान ने कहा कि पत्रकारों की कालोनी बनाये जाने की मांग वाजिब है, इसमें वह भी पत्रकारों के लिये संघर्ष करने से पीछे नही रहेंगे। प्रदेश महासचिव संजय सैनी, जार के संरक्षक एस. एन. चावला, जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम जोशी ने संगठन की रूपरेखा बताते हुये पत्रकारों के हितों में जुटे रहने का आव्हान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम रघुवंशी, परामर्शदाता मोईन आफरीदी, महासचिव वजाहत खान, रोशन शर्मा, समीर-उर्र-रहमान, एम. असलम, राकेश पालीवाल, जलालुद्दीन, पवन शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, रविन्द्र जोहरी, विजय शर्मा, दीपक विजय, अनिल विजय, राहुल रघुवंशी, नासीर, अब्दुल्ला, सुरेन्द्र गुर्जर, संजय सेनी, मनोज शर्मा, कमलेश सैनी, कमलेश महावर, दौलत पारीक, मनोज टांक, नन्द किशोर सेनी, रोहित भांडिया, दिनेश गौतम, मुकेश दाधीच, जाकिर अली, सुरेन्द्र गुर्जर, राकेश चावरिया, उमेश सोनी, राजेश सेन, सुनिल जैन, दिनेश गोतम, श्योजी लाल धाकड़, माजिद मोहम्मद, मुकेश दाधीच आदि कई पत्रकार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement