Jan Jagran about water conservation in tribal zone Banswara-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 3:03 pm
Location
Advertisement

जनजाति अंचल बांसवाड़ा में जल संरक्षण को लेकर व्यापक जनजागरण

khaskhabar.com : बुधवार, 07 जून 2017 9:58 PM (IST)
जनजाति अंचल बांसवाड़ा में जल संरक्षण को लेकर व्यापक जनजागरण
बांसवाड़ा। गांवों को जल स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के दूरे चरण में आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘जल स्वावलम्बन सप्ताह’ के अंतर्गत जिले के सभी पंचायत समिति क्षेत्रों में विविध आयोजनों का सिलसिला लगातार जारी है।

जिला प्रशासन द्वारा जिले के 11 ब्लॉकों की 72 ग्राम पंचायतों के 214 गांवों मंे इन दिनों ‘जल स्वावलंबन सप्ताह में जन-जन तक जल संरक्षण का संदेश पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत जल संरक्षण कार्यों पर श्रमदान, जल संरक्षण की शपथ दिलाने के साथ ही जागरूकता रैली व संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों में ग्रामीणों की मौजूदगी में वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी जा रही है वहीं यहां पर ग्रामीणों को जल संरक्षण का महत्त्व बताते हुए इसको बचाने की शपथ दिलाई जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement