Advertisement
सूर्य उगने से पहले जा धमकी जैसलमेर पुलिस, 176 बदमाशों को गिरफ्तार किया

जैसलमेर। सुदर्शन चक्र अभियान के तहत मंगलवार अलसुबह 147 पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों की 38 टीमों ने 127 ठिकानों पर दबिश देकर 176 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
एसपी भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग उन्होंने खुद करके पल-पल की जानकारी हासिल की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन तथा समस्त सीओ, एसएचओ और डीसीआरबी प्रभारी के नेतृत्व में 147 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों की 38 टीमें गठित की गई। इन टीमों ने मंगलवार अलसुबह चिन्हित बदमाशों के 127 ठिकानों पर अक्समात दबिश दी।
दबिश में 9 स्थाई वारंटी, 31 गिरफ्तारी वारंटी, प्रकरणों में वांछित 18 तथा धारा 151 सीआरपीसी में 64 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 13 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया। 24 हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध तथा 6 बदमाशों के विरुद्ध 110 सीआरपीसी के तहत कोर्ट में इस्तगासा पेश किया गया।
आबकारी एक्ट में 10 प्रकरण दर्ज कर 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर 86 बोतल देसी शराब, 5 लीटर हथकड़ी शराब और 25 बीयर की बोतल जब्त की गई। इस कार्रवाई में जिला स्तर पर टॉप टेन में चयनित एक इनामी अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीमों द्वारा लगातार वांछित अपराधियों और स्थाई वारंटीओं के ठिकानों पर दबिश दी जाकर सरगर्मी से तलाश जारी है।
एसपी भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग उन्होंने खुद करके पल-पल की जानकारी हासिल की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन तथा समस्त सीओ, एसएचओ और डीसीआरबी प्रभारी के नेतृत्व में 147 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों की 38 टीमें गठित की गई। इन टीमों ने मंगलवार अलसुबह चिन्हित बदमाशों के 127 ठिकानों पर अक्समात दबिश दी।
दबिश में 9 स्थाई वारंटी, 31 गिरफ्तारी वारंटी, प्रकरणों में वांछित 18 तथा धारा 151 सीआरपीसी में 64 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 13 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया। 24 हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध तथा 6 बदमाशों के विरुद्ध 110 सीआरपीसी के तहत कोर्ट में इस्तगासा पेश किया गया।
आबकारी एक्ट में 10 प्रकरण दर्ज कर 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर 86 बोतल देसी शराब, 5 लीटर हथकड़ी शराब और 25 बीयर की बोतल जब्त की गई। इस कार्रवाई में जिला स्तर पर टॉप टेन में चयनित एक इनामी अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीमों द्वारा लगातार वांछित अपराधियों और स्थाई वारंटीओं के ठिकानों पर दबिश दी जाकर सरगर्मी से तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जैसलमेर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
