Advertisement
जैसलमेर बस हादसा : 20 यात्रियों की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे मौके पर, पूर्व सीएम गहलोत ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की सूचना मिलते ही अपना पटना दौरा तत्काल रद्द कर दिया और जैसलमेर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा-
“यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायक घटना है। राज्य सरकार घायलों के समुचित इलाज और मृतकों के परिवारों की हरसंभव सहायता करेगी।”
उन्होंने आर्मी के जवानों और स्थानीय नागरिकों द्वारा किए गए रेस्क्यू प्रयासों के लिए आभार जताया।
इस दौरान पोकरण विधायक प्रताप पूरी, सांग सिंह भाटी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए X (ट्विटर) पर लिखा —
“जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस में आग लगने से 20 लोगों की मृत्यु हृदय विदारक है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।”
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
जैसलमेर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


